छोड़ देंगे लिरिक्स - नोरा फ़तेही
दिल टूटा लेकर मुस्कुरा के चलना सिखा दिया
धोखे ने तेरे हमें संभलना सिखा दिया
ओ मन भर गया जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनोगे उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ मन भर गया जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनोगे उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ हसने ना देंगे तुम्हे
रोने ना देंगे
पल पल बाद याद आएंगे सोने ना देंगे
ना यकीन किसी पे भी तुम कभी कर पाओगे
कुछ इस तरह से तुमको दिल ही दिल में तोड़ देंगे
ओ मन भर गया जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनोगे उसी दिन ही छोड़ देंगे
दिल लगाने के लिये चले जाना
गैरों की तुम बाहों में
याद मेरी ही आयेगी देखोगे जब तुम
उनकी निगाहों में
ना छुपा पाओगे तुम आँसू इतने देंगे
दर्द बन के हम तुम्हारे ज़हन में उतारेंगे
मौत से मिला के तुमको ज़िंदा ही छोड़ देंगे
हर्ष फैला के क़िस्से को हस्सी मोढ़ देंगे
ओ मन भर गया जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनोगे उसी दिन ही छोड़ देंगे
ओ मन भर गया जो हमसे
सारे रिश्ते तोड़ देंगे
जिस दिन आदत बनोगे उसी दिन ही छोड़ देंगे
मरते हुए को भी खरते हुए को तड़पता हुआ छोड़ के
अरे तुम क्या जानोगे कितना मज़ा आता है दिल तोड़ के
आने ना देंगे आँखों में अपनी हम नमी
अरे बन ने ना देंगे तुमको हम अपनी कमी
ना कोई सवाल करना ना कोई जवाब देंगे
गिनते गिनते थक जाओगे ज़ख़्म बेहिसाब देंगे
Also Check :- Chhor Denge Lyrics Nora Fatehi
Comments
Post a Comment